UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने जा रहा है। लगातार निकल रही तेज धूप और तपती दोपहरी के बीच पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते अगले तीन दिनों के भीतर प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। यूपी में लगातार बढ़ रहे पारे ने अप्रैल के महीने में ही मई-जून जैसी गर्मी का एहसास करवा दिया है। जिसके बाद आज मौसम विभाग ने कई जगहों पर बारिश की संभवना जताई है।
यह भी पढ़ें : बसपा ने जारी की उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
मौसम विभाग के मुताबिक, आज पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है, इसके बाद 13 और 14 अप्रैल को एक बार फिर यूपी के कुछ स्थानों और और पूर्वी यूपी के एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। इस दौरान यूपी में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जबकि मथुरा, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, झांसी, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, महोबा, ललितपुर, बागपत, मेरठ, फिरोजाबाद, मैनपुरी, ग़ाज़ियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, एटा, और झांसी में तेज हवाओं और बारिश के साथ ओले गिर सकते हैं।