Sensex : हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। आज मार्केट में मुनाफावसूली के चलते ये गिरावट देखने को मिली है। आज सेंसेक्स 793 अंकों की गिरावट के साथ 74,245 अंक और निफ्टी 234 अंक गिरकर 22,519 अंकों पर बंद हुआ है। कारोबार के दौरान बैंकिंग, एफएमसीजी, फार्मा शेयरों में बिकवाली के चलते आज बाजार तेजी के साथ लुढ़का है।
यह भी पढ़ें : Healthy lifestyle: जाने क्यों जरूरी है सुबह आधे घंटे की सैर
ऐसा कहा जा रहा है कि, विदेशी निवेशकों ने ब्लूचिप कंपनियों में बड़े पैमाने पर अपनी हिस्सेदारी में बिकवाली की, जिससे बाजार और कमजोर पड़ गया। आज शेयर बाजार में बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल्स, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, ऑटो, आईटी, फार्मा, इंफ्रा ऑयल एंड गैस, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स के साथ ही हेल्थकेयर सेक्टर के शेयर्स भारी गिरावट के साथ बंद हुए।