लखनऊ। केंद्र सरकार ने यूपी पंचायत चुनाव में अति संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी के लिए 15 अर्द्धसैनिक बल कंपनियां दी हैं। ये अर्धसैनिक बल के जवान उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में अति संवेदनशील क्षेत्रों खासकर तराई और पूर्वांचल के नक्सली प्रभावित सोनभद्र, चंदौली और मिर्जापुर में तैनात किए जाएंगे। यूपी गृह विभाग ने भारत सरकार से अर्धसैनिक बलों की मांग की थी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी का कहना है कि फिलहाल 15 कंपनियां मिली हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के साथ विचार करके आवश्यकतानुसार जिलों में इनकी तैनाती की जाएगी। पश्चिम बंगाल, असम समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती सीमित रहने की संभावना है. आयोग ने व्यवस्थित ढंग से चुनाव कराने के लिए जिलाधिकारियों को सभी जरूरी इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग ने ‘एकमुश्त समाधान योजना’ के तहत वसूले 37.95 करोड़, वसूली अभियान की बढ़ी तारीख

बता दें सभी जिलों के डीएम को संवेदनशील क्षेत्रों को चिह्नित कर वहां के लिए विशेष सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं। सूत्रों का मुताबिक,अभी तक सभी चुनावों में केंद्रीय बलों की तैनाती होती रही है। इस बार कई राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं। ऐसे में केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस फोर्स भी कुछ राज्यों में भेजी गई है। हालांकि प्रदेश में पुलिस फोर्स में वृद्धि हुई है, लेकिन उसी अनुपात में पोलिंग बूथ भी बढ़े हैं। इसलिए अधिक फोर्स की जरूरत पड़ सकती है। गृह विभाग को आकलन कर आवश्यकतानुसार फोर्स की व्यवस्था करने को कहा गया है। जल्द ही आयोग सुरक्षा प्रबंधों को लेकर गृह विभाग और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेगा।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *