लखनऊ। फर्रुखाबाद जिले में एकमुश्त समाधान योजना के तहत बिजली विभाग बकायेदारों से 37.95 करोड़ रुपये वसूले हैं। बिजली विभाग के तीन खंड कार्यालय क्षेत्र के 2,07,699 घरेलू व नलकूप उपभोक्ताओं पर 334.58 करोड रुपये की बकाएदारी चल रही थी। इसी के चलते जिले में एक मार्च को एकमुश्त समाधान योजना लागू की गई। जिसके तहत विभाग ने एक माह में 37.95 करोड़ रुपये की वसूली की है। शत-प्रतिशत वसूली न होने पर योजना को 15 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: बिना माक्स के घूमने वालों पर चाला नाका कोतवाल का हंटर

नगरीय खंड के 39,602 उपभोक्ताओं पर 36.19 करोड़ की बकायेदारी थी। विभाग ने 526.82 लाख रुपये की वसूली की है। ग्रामीण खंड फर्रुखाबाद के 1,02,276 उपभोक्ताओं पर 206.33 करोड़ की बकायेदारी चल रही थी। इसके सापेक्ष 2003.93 रुपये की वसूली की गई। कायमगंज खंड कार्यालय नगरी क्षेत्र के 7,319 उपभोक्ताओं पर 6.40 करोड़ रुपये की बकायेदारी चल रही थी। इसके सापेक्ष 111.2 लाख रुपये वसूल किए जा सके हैं। ग्रामीण क्षेत्र के 58,502 उपभोक्ताओं पर 85.56 करोड़ रुपये की बकायेदारी थी। इसके सापेक्ष 115.31 लाख रुपये की वसूली हो सकी। कम वसूली पर अधीक्षण अभियंता ने कई विद्युत कर्मियों को नोटिस जारी किए हैं। वसूली अभियान को तेज करने के निर्देश दिए गए हैं।https://gknewslive.com

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *