मोहनलालगंज: 14 अप्रैल दिन रविवार को डॉ. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 133वीं जयंती पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाई गई। मोहनलालगंज विधानसभा में भी संविधान निर्माता डॉ.भीम राव अम्बेडकर की जयंती को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। इस कड़ी में भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण अवस्थी और जिला पंचायत सदस्य अमरेंद्र भारद्वाज समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने मोहनलालगंज के कई गावों में पहुँच कर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यारपन कर उन्हें लोगों का पथ-प्रदर्शक बताते हुए जयंती मनाई।
यह भी पढ़ें : Urfi Javed: : 100 किलो के गाउन में दिखा उर्फी का अनोखा अंदाज
इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी ने कार्यक्रमों में उपस्थित लोगों को बाबा साहेब द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने व सामाजिक समरसता कायम रखने का सन्देश देते हुए कहा कि, बाबा साहब सच्चे राष्ट्र भक्त थे। उन्होंने गरीबो और उपेक्षितो के अधिकारो की लड़ाई लड़कर उन्हें शिक्षित बनने का सन्देश दिया था। आज भारतीय जनता पार्टी उन्ही विचारों पर चलकर सभी को शिक्षा दे रही है।
इस दौरान भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी ने बाबा तेरा मिशन अधूरा, मोदी-योगी करेंगे पूरा जैसे नारे भी लगाए। आपको बतादें कि, बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर मोहनलालगंज के धनवारा, मदापुर, भद्दीसिर्स, सुखनाखेड़ा, क़ुसमौरा, मंगटईया, परसपुरठठ्ठा, मीरानपुर तथा केसरीखेड़ा गाँव में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्रधान ललित शुक्ला, प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी, प्रधान अभय दीक्षित, अंगनू गौतम पूर्व प्रधान, प्रधान सुरेश कुमार, प्रधान राहुल साहू, प्रधान दयालपुर शैलेन्द्र पाल, प्रधान दीपक गुप्ता, प्रधानपति मातादीन, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य अमृतलाल गौतम, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मदन गौतम, अवनीश आनंद, बबलू सिंह उप प्रधान समेत क्षेत्र के समस्त प्रधान साथी व सैकड़ों की संख्या में सम्मानित जनता मौजूद रही।