Weather : उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिन तक पारा और चढ़ने का अनुमान जता रहा है। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, मंगलवार को 25 से 35 किमी की रफ्तार से तेज हवा चलने के आसार हैं। वहीँ ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से अधिक होने लगा है। वहीं न्यूनतम तापमान में ऐसी ही बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : MERUTH : पकड़ा गया भ्रूण लिंग जांच करने वाला रैकेट, 3 आरोपी गिरफ्तार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, मंगलवार और बुधवार को मौसम शुष्क रहने के आसार जताए हैं। जबकि 18 अप्रैल से फिर मौसम बदलेगा और कई जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने 18 अप्रैल के बाद प्रदेश के कई इलाकों में धूल भरी तेज हवाएं, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।