West Bengal: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस ने भी अपना चुनावी पास घोषणापत्र के रूप में चल दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने इस घोषणा पत्र में 10 मुद्दों पर महत्वपूर्ण शपथ ली है. ममता बनर्जी की इस शपथ में CAA को पलटने, NRC को रोकने और UCC को भी पूरे देश में न लागू करने जैसे बड़े चुनावी वादे हैं. इसके साथ ही टीएमसी ने यह भी वादा किया है कि अगर वे सत्ता में आते हैं तो सभी को 5 किलो मुफ्त राशन और सभी बीपीएल कार्ड धारकों को साल के 10 गैस सिलेंडर मुफ्त में दिए जायेंगे.
#DidirShopoth assures inclusive legislation!
✅ The botched up CAA will be abolished and NRC will be discontinued
✅UCC will not be implemented across India
Swaccho Ayin, Swadin Bharat! pic.twitter.com/l7yJHwcG4D
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) April 17, 2024
टीएमसी का घोषणा पत्र पार्टी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने जारी किया और उन्होंने कहा कि, यदि केंद्र में टीएमसी की सरकार बनती है तो मनरेगा की राशि बढाकर 400 रूपए प्रतिदिन की जाएगी. सभी को पक्का मकान दिया जायेगा. 60 साल से अधिक के व्यक्तियों को 12000 रुपये सालाना पेंशन के रूप में प्राप्त होंगे. ईधन और एलपीजी की कीमतों की जांच की जाएगी, मूल्य स्थिरीकरण कोष बनाया जाएगा. बंगाल के लक्ष्मी भंडार की तर्ज पर महिलाओं को मासिक राशि मिलेगी और सभी के लिए 10 लाख रुपए का चिकित्सा बीमा होगा