Lifestyle: गर्मियाँ शुरू होते ही लोग अपने आपको तारो ताज़ा बनाये रखने के लिए तरह-तरह की चीजों का इस्तेमाल करते है, इसी में अगर हम बात करें पुदीने की तो इसका भी अपना एक अलग लाभ है। गर्मियों में लोग पुदीने की चटनी, मॉकटेल इत्यादि बना कर इसका आनंद उठाते हैं। पुदीने का सेवन हमारे शरीर के लिए भी काफी फायदेमंद होता है और ये हमें काफी सारी बिमारियों से भी बचाता है। लोग इसका फेस पैक, स्मूदी, शर्बत भी बनाते हैं। तो वहीं कुछ लोग इसका इस्तेमाल खाने की चीजों के सजावट के लिए भी करते हैं, ताकि उनका व्यंजन और भी स्वादिस्ट हो जाए। पुदीने की पत्तियां खाने के स्वाद को भी काफी हद तक बढ़ा देती हैं।
पुदीने को ज्यादा समय तक इस्तेमाल करने के लिए लोग और बार-बार मार्केट जाने से बचने के लिए लोग एक बार में ही मार्केट से ज्यादा पुदीना उठा लाते हैं और इसको फ्रिज में स्टोर करके रख देते हैं जिसकी वजह से पुदीने की पत्तियां गलने लगती हैं और ख़राब हो जाती हैं। इसलिए हमें हमेशा पुदीने को रखने का सही तरीका पता होना चाहिए ताकि वो लम्बे समय तक चले और खराब न होने पाए। अगर हम पुदीने की डंठल को तोड़ कर उसकी पत्तियों को एक डब्बे में डालकर फ्रिज में स्टोर करके रखे तो वो लम्बे समय तक चलेंगी, कुछ लोग पुदीने के रूट्स को पानी में डालकर पत्तियों को कपड़े से ढक कर रख देते हैं जिसकी वजह वह लम्बे समय तक चलती हैं।