Loksabha Election First Phase: लोकसभा चुनाव 2024 की वोटिंग का आज 19 अप्रैल को पहला चरण शुरू हो चुका है. पहले चरण में आज 21 राज्यों और 102 लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं जिसमे मोदी सरकार के मंत्रिमंडल के भी 11 सदस्य हैं जिनकी साख दांव पर लगी हुई है. आज पहले चरण में अरुणाचल प्रदेश, असम, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, राजस्थान, सिक्किम, तमिलनाडु, त्रिपुरा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, अंडमान निकोबार, जम्मू और कश्मीर, लक्षद्वीप और पुडुचेरी में मतदान किये जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें: 50 से अधिक खेतों में लगी भीषण आग, चूर-चूर हुए किसानो के सपने

पहले चरण में मोदी सरकार में केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में उतरे हैं. नितिन गडकरी नागपुर से ही पिछली 2 बार 2014 और 2019 में भारी मतों से जीत कर सांसद बनते आ रहे हैं और इस बार पूरी उम्मीद है कि नितिन गडकरी यहाँ से चुनाव जीतकर हैट्रिक लगा सकते हैं. इसके अलावा केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बीकानेर से लगातार चौथी बार सांसद चुने जा सकते हैं. इससे पहले वे 2009, 2014 और 2019 में बीकानेर लोकसभा सीट से चुनाव जीत चुके हैं. इसके अलावा मंत्रिमंडल से सर्बानंद सोनेवाल असम की डिब्रूगढ़ लोकसभा सीट से, केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री किरेन रिजिजू अरुणाचल पश्चिम लोकसभा सीट से, केंद्रीय वन और जलवायु मंत्री भूपेंद्र यादव राजस्थान की अलवर लोकसभा सीट से, पीएमओ ऑफिस में राज्य मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह जम्मू-कश्मीर की उधमपुर लोकसभा सीट से, मोदी सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट से, रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट को बीजेपी ने उत्तराखंड के नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए मंडला सीट से, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक पश्चिम बंगाल के कूचबिहार लोकसभा सीट से और मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री एल मुरुगन को बीजेपी ने तमिलनाडु के नीलगिरी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *