Ram Temple: आज से भगवान राम लला के दर्शन की पूर्व संचालित व्यवस्था लागू हो गई है, जिसमें सुगम दर्शन पास आरती पास और वीआईपी दर्शन की व्यवस्था राम भक्तों के लिए उपलब्ध की गई है। राममंदिर ट्रस्ट ने रामनवमी मेले में भारी भीड़ आने की संभावना के मद्देनजर 18 अप्रैल तक वीआईपी दर्शन व पास के माध्यम से होने वाले दर्शन पर रोक लगा दी थी। जिसे आज से वापस शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर संत उमाकांत जी महाराज द्वारा होगी दया की बरसात

मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रस्ट ने विशिष्ट दर्शन व सुगम दर्शन की दो नई श्रेणी तय की हैं। जिसमें दर्शन की सुविधा सुबह सात बजे से रात नौ बजे के मध्य दो-दो घंटे के छह अलग-अलग स्लाॅट में मिलती है। सुगम व विशिष्ट दर्शन के लिए हर स्लॉट में 100 पास जारी किए जाते हैं। इनमें से 20 पास ऑनलाइन बनते हैं, जबकि 80 पास ट्रस्ट के माध्यम से बनाए जाते हैं। राममंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि रामनवमी मेले को देखते हुए बंद की गई सुगम, विशिष्ट दर्शन व आरती पास की व्यवस्था शनिवार से फिर शुरू कर दी गई है। पहले की तरह ही पास लेकर भक्त दर्शन को जा सकते हैं। साथ ही रामलला की मंगला, भोग व शयन आरती में शामिल होने के लिए भी पास की सुविधा है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *