Weather : समय के अनुसार मौसम में भी बादलाव होना शुरू हो जाता है। बात करें गर्मी की तो अप्रैल के महीने से ही गर्मी ने कहर बरपाना शुरू कर दिया. जिसके चलते स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. वहीं कई ऐसे राज्य भी हैं जहाँ बच्चों के स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां निर्धारित समय से पहले ही घोषित कर दी गई हैं. क्यूंकि बढ़ती गर्मियों के चलते बच्चे काफी ज्यादा परेशान हो जाते हैं। जिसकी वजह से उनकी तबियत ख़राब होने की आसार ज्यादा बढ़ जाती है। देश भर में बच्चों के एग्जाम ख़तम होते ही नई सेशन की क्लासेस शुरू होने लगती हैं।
यह भी पढ़ें : Amethi: बाइक सवार पिता-पुत्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत
बच्चों की क्लासेज शुरू होना अभी स्टार्ट ही हुई थी की गर्मी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया। बता दे की, इस भीषण गर्मी के चलते छोटी कक्षाओं से लेकर 12वीं तक की बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है. वहीं इस प्रचंड गर्मी के चलते अब स्कूलों में छुट्टियां पहले ही होने लगी हैं. लगातार बढ़ रहे तापमान के चलते महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड और पटना समेत कई राज्यों और जिलों में स्कूलों के समय में बदलाव करने के साथ ही साथ कई स्कूलों में छुट्टियों की घोषणा कर दी भी कर दी गयी है.