Weather : प्रदेश के मौसम में लगातार बदलाव हो रहे हैं। अप्रैल के महीने में मई और जून जैसे हालात हैं। मौसम विभाग का कहना है कि, आज पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में लू चल सकती है, जबकि बुधवार से पूरे प्रदेश में तापमान में कम से कम दो डिग्री की बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। बीते दो दिन से पारे में मामूली सी गिरावट हो रही है, लेकिन, अभी भी लोगों को गर्मी से राहत मिलती नज़र नहीं आ रही है। बुधवार को भी कई इलाकों में लू चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। इसके साथ ही सामान्य तापमान में बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं।
यह भी पढ़ें : भीषण गर्मी के चलते कई राज्यों के स्कूलों में बदला समय, तो कइयों में छुट्टियां घोषित
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, दिन के तापमान में दो डिग्री से अधिक की वृद्धि हुई है। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री तक अधिक दर्ज हुआ है। बुधवार को प्रयागराज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, बलरामपुर, अयोध्या, सुल्तानपुर, उन्नाव, रायबरेली, कानपुर,सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, कुशीनगर, महाराजगं और आसपास के इलाकों में लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।