मलेशिया: आज मलेशिया में नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे रहे दो हेलिकॉप्टर की आपस में टकराने से 10 लोगों की मौत हो गई। यह घटना आज सुबह स्थानीय समयानुसार 9.32 बजे हुई। बता दे की मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम की रिहर्सल के दौरान दोनों मिलिट्री हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए। यह रिहर्सल आज सुबह लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में हो रही थी, उसी दौरान दोनों हेलिकॉप्टर अनियंत्रित होकर आपस में टकरा गए जिससे पहला हेलिकॉप्टर क्रैश होकर स्टेडियम की सीढ़ियों पर जा गिरा वहीं दूसरा हेलिकॉप्टर स्विमिंग पूल में गिरा।
यह भी पढ़ें : Weather : लू की चपेट में यूपी, इन जिलों के लिए जारी हुआ येलो अलर्ट
बता दे की, यह दोनो हेलीकॉप्टर फेनेक एम 502-6 और एचओएमएम 503-3 थे। बयान है की यह दोनो हेलीकॉप्टर नेवी की 90वीं वर्षगांठ पर तीन से पांच मई के बीच होने वाली सैन्य परेड की रिहर्सल कर रहे थे. इस घटना के दौरान नेवी के 10 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की जा रही है। इस घटना के होने की वजह से देश में लगातार हो रहे हेलीकॉप्टर क्रैश होने की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है। फिलहाल प्रशासन ने इस घटना की जांच के लिए एक आयोग का गठन करने का फैसला किया है.