UP : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश की सियासत काफी गरमाई हुई है। पहले चरण के चुनाव के बाद सभी पार्टियों ने अपनी तैयारी और तेज कर दी है। इस बीच बसपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर का आजमगढ़ के टिकट काटकर उन्हें सलेमपुर से लोकसभा का चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। इसके साथ ही पार्टी ने भदोही से इरफान अहमद (बबलू) और हमीरपुर से निर्दोष कुमार दीक्षित को लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाया है।

यह भी पढ़ें : बड़ा हादसा: पेड़ से टकराकर सड़क किनारे पलटी बेकाबू सफारी, चार लोगों की मौत 

मिली जानकारी के मुताबिक, बसपा ने लोकसभा के साथ ही विधानसभा उपचुनाव के लिए भी अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। पार्टी ने शाहजहांपुर की ददरौल सीट पर होने वाले उपचुनाव में सर्वेश चंद्र मिश्रा को टिकट दिया है। गौरतलब है कि बसपा ने काफी समय बाद विधानसभा के उपचुनाव में अपने प्रत्याशी उतारे हैं। जिसके बाद पार्टी की रणनीति में हुए इस बदलाव के सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं। बता दें कि, ददरौल सीट पर भाजपा ने अपने दिवंगत विधायक मानवेंद्र सिंह के बेटे अरविंद सिंह को प्रत्याशी बनाया है। जबकि इंडिया गठबंधन ने अवधेश वर्मा को यहाँ से टिकट दिया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *