Political: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर प्रदेश का सियासी पारा काफी गरमाया हुआ है। चुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए सभी पार्टियां जोरो-शोरों से अपनी तैयारियां कर रही हैं। यहीं बात करें कन्नौज लोक सभा सीट की तो इसको लेकर भी सियासी युद्ध तेज हो गया है। क्यूंकि अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने खुद इस सीट से चुनावी मैदान में उतरने का फैसला कर लिया हैं। बता दें की, सपा ने पहले यहां से तेज प्रताप को टिकट दिया था, लेकिन कनौज से किसी और को टिकट देने पर कनौज पार्टी पदाधिकारी काफी नाजार हो गए और उन्होंने कल अखिलेश यादव से मुलाकात कर उनसे इस सीट पर चुनाव लड़ने की मांग कि। जिसके बाद पार्टी ने अपना मन बदलकर अखिलेश को यहाँ से अपना नया उम्मीदवार बनाया है।

यह भी पढ़ें : BSP ने तीन सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, बदली गई भीम राजभर की सीट

आपको बतादें कि, इस सीट पर भाजपा की ओर से मौजूदा सांसद सुब्रत पाठक को मैदान में उतरा गया है। आज दोनों ही पार्टी के प्रत्याशी कन्नौज सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इससे पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि, बीजेपी कितनी भी कोशिश कर ले पर कन्नौज से बीजेपी की हार तय हैं और उनकी ये हार इतिहास में लिखी जाएगी। गौरतलब है कि, इससे पहले 2009 में अखिलेश यादव ने कन्नौज लोकसभा सीट से अपनी उम्मीदवारी पेश कर एक बड़ी जीत हांसिल की थी। वहीँ अब एक बार फिर अखिलेश ने कन्नौज से लड़ने का फैसला किया है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और निवर्तमान सांसद सु्ब्रत पाठक भी इस सीट से गुरुवार को ही नामांकन दाखिल करेंगे। दोनों उम्मीदवारों के नामांकन के दौरान पार्टियों की ओर से शक्ति प्रदर्शन की तयारी है अब देखना ये है की दोनों पार्टियों में से कौन कन्नौज लोकसभा सीट से अपनी जीत को तय करेगा।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *