Sensex: घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कमजोरी के बाद तेजी के साथ बंद होने में कामियाब रहा। आज भारतीय शेयर बाजार में सेंसेक्स 74,000 अंकों के पार और निफ्टी 22,500 के ऊपर जाकर बंद हुई। आज के कारोबार में 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 486.50 अंकों की बढ़त के साथ 74,339.44 के स्तर पर जबकि 50 शेयरों वाली निफ्टी 167.95 अंक मजबूत होकर 22,570.35 पर बंद हुई।
यह भी पढ़ें : Entertainment: रिद्धिमा ने भाभी आलिया के लिए बांधे तारीफों के पुल, कहा:
आज बैंकिंग फार्मा आईटी समेत ज्यादातर सेक्टर्स के स्टॉक में तेजी देखने को मिली है। आज के बिजनेस में ऑटो, मेटल्स, फार्मा, एफएमसीजी, बैंकिंग, आईटी, एनर्जी, ऑयल एंड गैस, हेल्थकेयर के सेक्टर्स के शेयरों में तेजी रही जबकि रियल एस्टेट और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स स्टॉक गिरावट के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स के 30 शेयरों में 23 स्टॉक्स तेजी के साथ और 7 गिरकर, जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 39 शेयर तेजी के साथ और 11 गिरकर बंद हुए हैं।