T20 World Cup: आईपीएल 2024 अपना फर्स्ट हाफ पूरा कर चुका है और अब तक कई भारतीय खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन से आगामी T20 वर्ल्डकप के लिए चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की पूरी कोशिश की है जबकि कुछ नामी खिलाड़ी नाकाम रहे हैं. इन नाकाम खिलाड़ियों में सबसे ऊपर भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का नाम शामिल है जिनकी बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही इस टूर्नामेंट में फ्लॉप साबित हुई हैं और अब कयास यह लगाए जा रहे हैं कि चयनकर्ता T20 वर्ल्डकप के लिए उनकी तरफ नहीं देख रहे हैं. भारत के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी T20 वर्ल्डकप के लिए अपनी प्लेइंग 11 में हार्दिक पांड्या को स्थान नहीं दिया है.

इसे भी पढ़ें: आकाश आनंद ने अखिलेश यादव को बताया बड़ा नेता, कहा- कन्नौज के लिए All the Best’

वीरेंद्र सहवाग की प्लेइंग11 में सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल का नाम है तो वहीं नम्बर 3 पर ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे चल रहे विराट कोहली ने अपनी जगह पक्की की है. इस साल मुंबई के लिए बहुत अधिक मैच न खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने सहवाग की इस लिस्ट में नंबर 4 की जगह बनाई है, जिसका बहुत बड़ा कारण यह है कि वे icc की T20 रैंकिंग में नम्बर एक बल्लेबाज हैं. सहवाग ने नम्बर 5 पर विकेटकीपर के रूप में ऋषभ पंत को चुना है जिन्होंने अब तक दिल्ली के लिए कई उपयोगी और कप्तानी पारी खेली है. नम्बर 6 पर हार्दिक के स्थान पर वीरू ने रिंकू सिंह और शिवम दुबे में से किसी एक को रखने की इच्छा जताई है जो कि फिनिशर की भूमिका अदा करेगा। वेस्टइंडीज की विकेट धीमी रहती है इसीलिए वीरू ने नम्बर 7 पर स्पिन ऑल राउंडर की भूमिका में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर रवींद्र जडेजा को चुना है जबकि नम्बर 8 पर कुलदीप यादव को रखा है. वीरू ने तेज गेंदबाजी के लिए जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज और संदीप शर्मा को चुना है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *