Summer Dishes: गर्मी के मौसम में तेज धूप और चिलचिलाती गर्मी की वजह से शरीर में कई तरह के बदलाव होते हैं। जिस वजह से लोगों का खाना पीना ही पूरी तरह से बदल जाता है। क्योंकि तेज गर्मी में अगर कुछ भी थोड़ा सा इधर-उधर का खाना से तबियत खराब होने लगती है, इसके साथ ही ज्यादा पानी पीने की वजह से पेट हर वक्त भरा-भरा रहता है। अगर आप भी खाने के कुछ ऐसे विकल्प तलाश रहे हैं, जो काफी हल्के हों, तो हम आपको चावल से बनने वाले कुछ ऐसे पकवानों के बारे में बताने जा रहे हैं, इन पकवानों को खाकर आपका मन भी खुश रहेगा।

लेमन राइस:-

लेमन राइस खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। आप इसे रायते के साथ कह सकते हैं इससे आपका पेट भी भर जाएगा और आपकी तबियत भी नहीं खराब होगी।

कोरिएंडर राइस:-

कोरिएंडर राइस खाने में काफी स्वादिष्ट और काफी हेल्दी होता है। साथ ह इसे बनना भी काफी आसान हैं। इसे आप रायते और पापड़ के साथ खा सकते हैं।

कर्ड राइस:-

इस मौसम में दही खाने से पेट स्वस्थ रहता है, ऐसे में आप चाहें तो कर्ड राइस बना सकती हैं। इसे आप गर्मी में लंच में खा सकती हैं।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *