Amethi: अमेठी में एक बड़ा हादसा होने की सुचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया, बताया जा रहा है की गाँव निवासी 59 वर्षीय ‘सुरेश कुमार शुक्ला’ जो की 22 अप्रैल को घर से लापता हो गए थे। बुजुर्ग के लापता होने खबर से परिजन काफी परेशान थे उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को भी दी। परिजनों के मुताबिक 59 वर्षीय सुरेश कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था और वह घर से अचानक लापता हो गया। घरवालों ने उन्हें ढूंढने की कोशिश की मगर बुजुर्ग का कोई पता नहीं चला। बुजुर्ग के पता न लगने पर उनके बेटे ज्ञानेंद्र शुक्ला की तहरीर पर अमेठी पुलिस 24 अप्रैल को बुजुर्ग की गुमशुदगी दर्ज कर जांच में जुट गयी। इसी बीच बुजुर्ग के लापता होने के पांचवें दिन शनिवार की शाम करीब छह बजे बुजुर्ग का शव घर से करीब तीन सौ मीटर दूर आम के पेड़ की ऊंची डाली पर लटका मिला। उसी दौरान दुर्गन्ध आने पर गाँव में रह रहे लोगों को कुछ आशंका हुई। पेड़ से लटकी बुजुर्ग की लाश की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इस पूरे घटना की जानकारी लोगों ने पुलिस को दी, पुलिस भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी।
परिजनों का कहना है की, सुरेश काफी दिनों से बेहद ही परेशान चल रहा था जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया। इस पूरे घटना को लेकर मृतक के भाई दिनेश कुमार का कहना है कि, वह घर में ही रहते थे, पूजा-पाठ करते थे। उनकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी। फिलहाल अमेठी कोतवाल कृष्ण मोहन सिंह ने कहा कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।