T20 Worldcup 2024: जब आईपीएल 2024 की शुरआत हुई थी, तब बीसीसीआई की नजरें आगामी T20 विश्वकप के लिए टीम इंडिया के चयन को देखते हुए भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर लगातार बानी हुईं थीं और खासतौर पर विकेटकीपर की भूमिका के लिए कौन से 2 खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाएगी इस पर भी चयनकर्ताओं की निगाह थी. हांलांकि चयनकर्ताओं की यह खोज तो ख़त्म हो गई लेकिन अब चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के लिए एक नए सर दर्द ने जन्म ले लिया है कि सभी इन्फॉर्म विकेटकीपर में से किन दो खिलाड़ियों को प्राथमिकता दी जाए.
इसे भी पढ़ें: Weather: मौसम फिर लेगा करवट, आंधी बिजली गिरने की भी चेतावनी
आपको बताते चलें कि, भारतीय टीम के लिए विकेटकीपर की दौड़ में चार नाम सबसे आगे हैं जिनमें संजू सेमसन, ऋषभ पंत, केएल राहुल और दिनेश कार्तिक का नाम शामिल है. आज 29 अप्रैल से 3 दिन पहले की बात करें तो इस रेस में सबसे आगे ऋषभ पंत चल रहे थे लेकिन पिछले कुछ मैचों से संजू सेमसन ने भी बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं के मन में दुविधा पैदा कर दी है और अब कयास यह लगाए जा रहे है कि संजू सेमसन विकेटकीपर के तौर पर सिलेक्टर की पहली पसंद हो सकते हैं जबकि ऋषभ पंत को भी 15 सदस्यीय टीम में जगह मिल सकती है. आज भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजित आगरकर जून महीने में शुरू होने वाले T20 विश्वकप के लिए बैठक करेंगे और आज ही 15 सदस्यीय टीम की घोषणा हो सकती है.