UP: लोकसभा चुनाव का चुनावी रण काफी दिलचस्प होता जा रहा है। सपा के बाद अब बसपा अपने प्रत्याशियों में बार-बारे फेर बदल कर रही है। बतादें की, बसपा ने यूपी लोकसभा चुनाव के लिए तीन नए प्रत्याशियों की घोषणा की है। वहीँ पार्टी ने अमेठी से उम्मीदवार बदल दिया है। उनकी जगह पर अब नन्हें सिंह चौहान को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें : Rashifal: तुला, मीन समेत इन दो राशि वालों को आज करनी पड़ेगा मेहनत, पढ़ें दैनिक राशिफल 

जारी की गई इस नई लिस्ट में पार्टी ने अमेठी, प्रतापगढ़ और झांसी में उम्मीदवार घोषित किए हैं। जिसमें अमेठी में नन्हें सिंह चौहान, प्रतापगढ़ में प्रथमेश मिश्रा और झांसी में रवि प्रकाश कुशवाहा को पार्टी का प्रत्याशी बनाया गया है। आपको बतादें कीं, बसपा के पहले घोषित प्रत्याशी रवि प्रकाश मौर्य ने सोमवार की दोपहर में नामांकन पत्र लिया था। लेकिन, वह पर्चा दाखिल करते इससे पहले ही देर शाम को बसपा की नई सूची सामने आ गई जिसने अमेठी के सियासी गंज को और दिलचस्प बना दिया है। पार्टी ने अपनी नई सूचि में पहले दावेदार को हटाकर सुल्तानपुर निवासी व्यवसायी नन्हे सिंह चौहान को अपना नया प्रत्याशी घोषित कर दिया है। BSP के नये दावेदार को लेकर खुद बसपा पदाधिकारी भी हतप्रभ है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *