लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत में तेजी से कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गई है कि अबतक देश में 7 करोड़ 90 लाख से ज्यादा कोरोना खुराक लगाई जा चुकी हैं. टीकाकरण के अभियान में पिछले कुछ वक्त में और तेजी आई है क्योंकि सरकार ने अब 45 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लगवाने की मंजूरी दे दी है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,03,558 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,25,89,067 हुई. 478 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,65,101 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,41,830 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,16,82,136 है.

भारत में टीकाकरण अभियान को 4 अप्रैल को 79 दिन पूरे हो चुके हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से बताया गया है कि देश में अबतक 7,91,05,163 कोरोना खुराक दी जा चुकी हैं. यह आंकड़ा सोमवार के सुबह 7 बजे तक का है.

किस-किसको लगा कोरोना टीका

कुल कोरोना टीकों में से 90,09,353 हेल्थकेयर वर्कर्स को कोरोना टीका की पहली खुराक लग चुकी है. वहीं 53,43,493 ने कोरोना की दूसरी खुराक ले ली है. यह भी बताया गया है कि 97,37,850 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना टीके की पहली खुराक और 41,33,961 की दूसरी खुराक मिल चुकी है. वहीं 45 साल से ऊपर के 4,99,31,635 लोगों ने कोरोना टीके की पहली खुराक ली है, वहीं 9,48,871 ने दूसरी खुराक ली है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *