Lifestyle: आज के ज़माने में लोगों का रिलेशनशिप ज्यादा दिन तक नहीं टिकता चाहे वो पति-पत्नी हों या फिर कोई कपल्स। लोगों के लिए रिश्ते एक खिलौने की तरह हो गए हैं। जिसे वो जब चाहे तोड़ देते हैं। यहीं मोटिवेशनल स्पीकर ‘सिस्टर शिवानी’ ने एक वीडियो में शादी और तलाक के मामले पर अपनी बात रखी कि, आखिर डिवोर्स क्यों होते हैं। इसका मेन कारण क्या है? शिवानी कहती हैं की, अगर आप किसी कपल से मिलते हैं और उनसे ये पूछते हैं की आप तलाक क्यों लेना चाहते हैं तो उनके पास बस एक ही जवाब होगा कि कुछ नहीं या मुझे इस रिलेशनशिप में कुछ मिल नहीं रहा है, मुझे ये रिलेशनशिप समझ नहीं आ रहा है। उनके पास आपको इस तरह के बेफजूल जवाब मिलेंगे जिसका शायद कोई मतलब भी नहीं है। यही अगर हम बात करें 8 -10 साल पहले की तो उनके पास एक सॉलिड रीज़न हुआ करता था की हम क्यों तलाक ले रहे हैं। फिलहाल पहले के लोगों में आज के जनरेशन जैसी कोई मानसिकता नहीं थी।
यह भी पढ़ें :इस उपायों से करें करेले के कड़वेपन को कम, सब्जी का बढ़ जाएगा स्वाद
उन्होंने आगे कहा कि, अगर आप इस सोंच से अलग हो रहे हैं की आपको कुछ मिल नहीं रहा है इसलिए आपको अलग हो जाना चाहिए तो फिर आप इस रिलेशनशिप में गए ही क्यों थे? शिवानी आगे कहती हैं, ‘अगर आप रिलेशनशिप में सिर्फ देने के लिए होंगे तो शायद आपको ये फैसला नहीं लेना पड़ेगा। इसलिए आप किसी से ये उम्मीद न करें की सामने वाला आपको कुछ दे तभी आप उसके साथ रहेंगे बल्कि आप खुद उस लायक बनें की आपको किसी के सामने हाँथ ना फैलाना पड़े। जब आप ये उम्मीद करना छोड़ देंगे तभी आप अपने रिलेशन को एक सही दिशा दे पाएंगे।