T20 विश्वकप 2024: कल 30 अप्रैल को जहाँ एक ओर BCCI ने जून में होने वाले T20 विश्वकप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया तो वहीं 2021 T20 विश्वकप विजेता ऑस्ट्रेलिया ने भी आगामी विश्वकप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है. भारत की T20 विश्वकप जीतने की राह में अगर कोई सबसे खतरनाक टीम साबित हो सकती है तो वह ऑस्ट्रेलिया ही है. ऑस्ट्रेलिया ने पिछले 2 ICC टूर्नामेंट फाइनल में भारत को हराकर एक के बाद एक सदमा दिया है लेकिन इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से बदला लेना चाहेगी.

पैट कमिंस की जगह मिचेल मार्श कप्तान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ताओं ने टीम को चुनने में कई चौकाने वाले फैसले लिए हैं. टीम में ऐसे कई सारे खिलाड़ियों को जगह दी गयी है जो मौजूदा आईपीएल सीजन में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं और बल्ले से धुंआधार प्रदर्शन कर रहे दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर जेक फ्रेजर को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. सबसे ज्यादा चौकाने वाली बात यह है कि पिछले दो icc टूर्नामेंट्स विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने वाले कप्तान पैट कमिंस को सिर्फ एक खिलाडी के तौर पर टीम में रखा गया है जबकि टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में सौंपी गई है.

T20 विश्वकप के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम

मिचेल मार्श (कप्तान), पैट कमिंस, एस्टन एगर, टिम डेविड, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम ज़म्पा.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *