Weather: देश भर में लोग लगातार गर्मी के बढ़ रहे तापमान से परेशान हैं। जिस कारण लोगों को कई प्रकार कि समस्यों का सामना भी करना पड़ रहा है। हाल ही में मौसम विभाग कि तरफ से आई जानकारी के अनुसार लू के थपेड़ों से फिलहाल राहत की उम्मीद जगी है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि, मई के पहले सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ कि सक्रियता से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं। इस बीच प्रदेश में बारिश होने के आसार भी बने हुए हैं। इन दिनों गर्मी का तापमान 40-42 डिग्री तक पहुंच रहा है। जिस कारणवश लोगों को कहीं आने-जाने के दौरान भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक़ 5 मई से प्रदेश में मौसम बदलेगा। कहीं-कहीं गरज-चमक और बारिश के आसार बने हुए हैं तो कहीं तेज़ हवा के आसार हैं। वहीं सात मई को लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में बारिश कि संभावना बनी हुई है।
यह भी पढ़ें :-Entertainment: टीवी सीरियल से की शुरुआत,आज करोड़ों लोग हैं फैन, जानिए कौन है वो सितारा
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के ने बताया है कि, पारे में क्रमिक गिरावट आने के साथ ही साथ 5 मई से प्रदेश में बारिश होने कि संभावना है। जिसके चलते मौसम के तापमान में गिरावट आ सकती है। हालाँकि इस सूचना से लोगों में तोड़ी राहत देखने को मिली है। वहीं बुधवार को यानि (आज) भी मौसम वैज्ञानिक तेज हवाओं का अंदेशा जता रहे हैं।