Loksabha Chunav 2024: कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली उत्तर प्रदेश की 2 लोकसभा सीट रायबरेली और अमेठी से अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि गांधी परिवार से यहाँ इस बार कौन लड़ेगा और अगर गांधी परिवार से कोई नहीं तो उनकी जगह कौन लेगा। सूत्रों की माने तो राहुल गांधी अमेठी से नहीं बल्कि रायबरेली से चुनाव लड़ सकते हैं. ऐसा इसलिए भी हो सकता है क्यों कि इस बार बात राहुल गांधी की साख पर है और कांग्रेस जोखिम नहीं उठाना चाहता.

इसे भी पढ़ें: Crime: सैलून में आये दूल्हे को दबंगों ने जम कर पीटा, वायरल हुआ वीडियो

दूसरी तरफ यह खबर आ रही है कि अमेठी से स्मृति ईरानी के खिलाफ कांग्रेस केएल शर्मा को चुनाव लड़ा सकती है. कांग्रेस पार्टी आज गुरूवार 2 मई को दोनों सीटों पर उमीदवारों की घोषणा कर सकती है. 2019 में राहुल गांधी अमेठी से स्मृति ईरानी के सामने चुनाव हार गए थे, शायद इसी को देखते हुए राहुल गांधी को रायबरेली सीट दी जा रही है. जहाँ से कांग्रेस पार्टी 1999 से लोकसभा चुनाव जीतती आ रही है.

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *