Crime: आगरा के रकाबगंज थाना क्षेत्र में शिवाजी मार्केट से गारमेंट व्यापारी के यहां चोरों ने चोरी जैसी घटना को अंजाम दिया। सूचना के मुताबिक चोरों ने व्यापारी के शोरूम में बड़ी ही शातिराना तरीके से चोरी करने कि योजना बनाई थी। और उन्होंने व्यापारी के घर से 59 लाख रुपये कि बरामदगी कि। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया था। गारमेंट व्यापारी शोभराज कि शिकायत करने पर पुलिस ने चोरों को हिरासत में लिया और उनसे पूछँ- ताछ शुरू कर दिया। चोरों से पूछँ- ताछ के बाद पुलिस ने बताया कि चोरी कि इस वारदात कि साजिश नौकर ने भी रची थी। वीडियो कॉल पर रेकी के बाद चोरी कि योजना बनाई गयी थी । इसके बाद चोरों ने 70 लाख रुपए शोरूम से चुराए। पुलिस ने वारदात में शामिल गैंगस्टर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 59 लाख कि रकम बरामद कि गयी।
यह भी पढ़ें :सुप्रीम कोर्ट जा पंहुचा कोविशील्ड दुष्प्रभाव का मामला, जांच समिति गठित करने की मांग
सीसीटीवी में कैद फुटेज को देख पुलिस ने ये भी बताया कि चोर 15 से 20 लाख की चोरी कि आशंका पर आए थे, मगर 70 लाख से अधिक रकम मिलने पर उनकी ख़ुशी का ठिकाना न था और उन्होंने सारा पैसा उठा लिया। नोटों से भरी गठरी सिर पर उठाकर ले जा चोरों ने वजन अधिक होने कि वजह से काफी रकम शोरूम में ही छोड़ दिया। इसके साथ ही साथ पुलिस ने ये भी बताया कि गारमेंट व्यापारी शोभराज ने चोरी की घटना में पहले इतनी रकम कि जानकारी नहीं दी थी। फ़िलहाल पुलिस इस पूरे मामले कि जांच कर रही है।