PM Modi on Rahul: आज 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल दौरे पर हैं. जहाँ से वर्धमान में एक चुनावी रैली को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए कहा कि, “डरो मत भागो मत”. दरअसल मोदी की राहुल गांधी पर यह टिप्पणी राहुल के रायबरेली से चुनाव लड़ने के सन्दर्भ में है. पीएम मोदी ने कहा कि, शहजादे को मालूम है कि वह वायनाड से भी हारने वाले हैं और इसीलिए भागकर रायबरेली पहुंचे हैं. राहुल गांधी अक्सर लोगों से घूम घूम कर कहते रहते हैं कि डरो मत. आज मैं उनसे कहना चाहता हूँ कि डरो मत भागो मत.

इसे भी पढ़ें: योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर हमला, बोले: ‘कांग्रेस का हाथ देश के दुश्मनों के साथ’

नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही बता दिया था कि शहजादे वायनाड से चुनाव हारने वाले है और इसीलिए वायनाड में वोटिंग के तुरंत बाद भागकर रायबरेली पहुंच गए हैं. अमेठी से वे पहले ही हार के डर से भाग गए. मैंने संसद में यह भी बताया था कि सोनिया गांधी इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी और राजस्थान से राज्यसभा सदस्य बनेंगी. आपको बताते चलें कि आज कांग्रेस ने रायबरेली और अमेठी से लोकसभा उम्मदवारो की घोषणा की है जिसमे रायबरेली से राहुल गांधी और अमेठी से किशोरी लाल शर्मा को टिकट दिया गया है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *