UP: लोकसभा चुनाव 2024: इस समय देश में चुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. दो चरणों का मतदान हो चुका है, तीसरे चरण के लिए वोटिंग होनी अभी बाकी है जिसको लेकर लोग काफी उत्त्साहित दिख रहे हैं. इसी बीच बरेली और बदायूं जिले से एक खबर आ रही है जहाँ बताया जा रहा है कि सात मई को तीसरे चरण का मतदान होना है. जिसके दौरान बरेली और बदायूं जिले में शराब और बीयर की दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया गाया है. इसी दिन इन दोनों जिलों में वोट डाले जाएंगे. बता दें कि रविवार शाम छह बजे से सात मई को मतदान समाप्ति होने तक शराब और बीयर की दुकानों को बंद रखा जायेगा.

यह भी पढ़ें:- Benefits Of Curd: दही के रोजाना सेवन से आपको मिलेंगे ये खास बेनिफिट्स

सूचना के मुताबिक चुनाव आयोग के निर्देश दिए जाने पर, बरेली के जिला मजिस्ट्रेट रविंद्र कुमार ने बहेड़ी विधानसभा क्षेत्र को छोड़कर जिले के अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र में शराब, बीयर और भांग की दुकानें, होटल , क्लब, रेस्टोरेंट, सैन्य कैंटीन, सभी आबकारी की थोक, फुटकर दुकानें पांच मई शाम छह बजे से सात मई को मतदान समाप्त होने तक और मतगणना के दिन चार जून को भी बंद रखने का आदेश दिया है. सूचना है कि अगर कोई भी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी .

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *