Amroha: गर्मी का प्रकोप देश में लगातर बढ़ रहा है. रोज गर्मी का तापमान लगभग 40-42 डिग्री तक पहुंच रहा है गर्मी के लगातार बढ़ते तापमान के कारण लोग बीमार पड़ने लगे हैं. गर्मी के साथ ही साथ लोग लू कि चपेट में आने लगे हैं. हाल ही में अमरोहा से एक अपडेट सामने आई है बताया जा रहा है कि अमरोहा में लगातर गर्मी के बढ़ते तापमान के कारण लोग डायरिया और बुखार से पीड़ित हो रहे हैं. सूचना के मुताबिक जिला अस्पताल के वार्ड में भर्ती होने वाले बुखार और डायरिया के मरीजों की संख्या में हर दिन बढ़ोतरी हो रही है. बताया जा रहा है कि शनिवार के साथ ही रविवार को भी ओपीडी में लोगों की भीड़ देखने को मिली. सूचना के मुताबिक डायरिया से पीड़ित 32 लोग थे तो वहीं बुखार से पीड़ित लोगों की संख्या 88 बताई जा रही है. जिला अस्पताल की ओपीडी में इलाज़ के लिए 1234 मरीज जमा हुए. मरीजों में सबसे अधिक भीड़ बाल रोग विशेषज्ञ, संक्रामक रोग विभाग में रही.
यह भी पढ़ें:- शर्लिन चोपड़ा ने पहनी हद से ज्यादा बोल्ड ड्रेस, Video Viral
अस्पताल में लगातर बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए CMS सीएमएस डॉ. प्रेमापंत त्रिपाठी ने बताया कि बुखार और डायरिया से पीड़ित कुछ लोग जिला अस्पताल आए. जिनमें कई लोग बुखार और डायरिया से पीड़ित थे। वहीं कुछ मरीजों का इलाज़ करके दवाई देकर वापस भेज दिया गया है. और कुछ का इलाज चल रहा है. इसके साथ ही साथ सीएमएस ने बताया कि इस भीषड़ गर्मी में हमें बहुत सावधानी बरतने की जरूरत है.