Weather: प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। रविवार को भी यूपी के ज्यादातर जिलों में दिन का तापमान 43 डिग्री के पार चला गया। वहीं, लगातार चल रही गर्म हवा के थपेड़़ों ने लोगों का दिन में निकलना और मुश्किल कर दिया है। कल कानपुर और प्रयागराज में अधिकतम पारा 44 डिग्री के पार दर्ज हुआ। इसके अलावा लखनऊ में पारा 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किय गया। इस बीच मौसम विभाग ने अभी पारे में 3 से 4 डिग्री तक और बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।
यह भी पढ़ें : बड़ा हादसा : तेज रफ्तार डंपर ने कार में मारी टक्कर, दो की मौत
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दिन के पारे में सामान्य से 5.4 डिग्री तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, सोमवार यानी आज से मौसम में बदलाव होने के आसार हैं, इसके साथ ही पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर तेज हवा के साथ बारिश भी हो सकती है। हालांकि इससे तपान पर ज्यादा असर नहीं होगा। वहीँ बाद एक बारे फिर लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पढ़ सकता है।