Odisha: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार को ओडिशा के बरहमपुर में रैली को संबोधित किया. जनता द्वारा मोदी जी के लिए खूब आदर-सत्कार भी देखने को मिला. इसी बीच जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैली को संबोधित कर रहे थे तभी एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जब मोदी जी ने रैली में आई जनता का दिल जीत लिया. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उनके चाहने वालों ने अलग-अलग तरह की पेंटिंग्स बनाई थी. उन सभी पेंटिंग्स में कुछ खुद पीएम मोदी की थी, तो कुछ उनकी माताजी की थी.
येह भी पढ़ें:- आज है International No Diet Day, जाने: किसने की थी इस दिन की शुरुआत ?
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Berhampur, Odisha. https://t.co/oM74f36BBP
— BJP (@BJP4India) May 6, 2024
उसी दौरान पेटिंग्स को देखते ही पीएम मोदी ने अपना भाषण बीच में रोक दिया और सुरक्षा में लगे एसपीजी के कमांडो से कहा कि वे पेटिंग्स अपने पास ले ले. लोगों द्वारा बनाई गयी पेटिंग्स से मोदी जी भावुक हो गए. पीएम मोदी ने कहा कि मैं पेटिंग्स देखूंगा और सबको उड़िया भाषा में चिट्ठी लिखूंगा. मैं आपके मुख्यमंत्री जैसे नहीं हूं.