Lucknow News:- ऊंचाहार-फाफामऊ रेल खंड में कुंडा स्टेशन के पास मालगाड़ी की चपेट में एक जानवर आने से मालगाड़ी रेल ट्रैक पर ही रुक गयी. जिससे माल गाड़ी को आगे नहीं बढ़ाया जा सका. वहीं इस रूट की ओर बढ़ रहीं ट्रेनों को रोका गया ताकि कोई बाड़ा हादसा न हो. ट्रेनों के काफी समय तक रुके रहने के कारण यात्रियों को बेहद ही परेशानी उठानी पड़ी. बता दें लखनऊ से प्रयागराज जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, चंडीगढ़ से प्रयागराज जाने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस, नौचंदी एक्सप्रेस सहित तमाम ट्रेनें अपने -अपने स्टॉपेज पर घंटा -सवा घंटा लेट से पहुंचीं जिससे ट्रेनों में बैठे तामाम यात्रियों को भी इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ा.

यह भी पढ़ें;- Mumbai can still qualify for playoffs if these scenerios work

दरियापुर स्टेशन के प्रभारी शील कुमार ने बताया कि कंट्रोल मैसेज के जरिए नौचंदी को कंट्रोल किया गया. इसीलिए वह कई जगह रोकी गई. वहीं ऊंचाहार के स्टेशन अधीक्षक विनोद त्रिपाठी ने बताया कि इस दौरान उनके क्षेत्र में कोई फाल्ट नहीं आई है. कंट्रोल मैसेज के जरिए ट्रेनों को धीमी रफ्तार से चलाया गया. हालाँकि, ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को थोड़ी परेशानी उठानी पड़ी.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *