Varanasi: आज गुरुवार की सुबह वाराणसी के दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल के सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक मरीज महिला के तीमारदारों और डॉक्टरों के बीच मार-पीट होने से पूरे अस्पताल में हंगामा मच गया. मरीज महिला के परिजनों ने आरोप लगाया है कि, स्वास्थकर्मी महिला के इलाज में लापरवाही कर रहे थे , और जब महिला के परिजनों ने इस बारे में स्वास्थ्यकर्मियों से बात की तो स्वास्थकर्मी भड़क गए. वहीं दोनो पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई घटना को देख अस्पताल में भगदड़ मच गई, इस दौरान वहां मौजूद डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने सुबह 9 बजे से ही ओपीडी का काम ठप कर दिया.

यह भी पढ़ें: बाबा उमाकान्त जी ने बताया: बुढापा श्मशान जाकर ही खत्म होता है, इसलिए अपनी जीवात्मा के कल्याण का काम जल्दी कर लो

बता दें इस घटना के कारण वहां मौजूद अन्य पेशेंट्स को दिक्कत होने लगी. वहीं डॉक्टर ने बताया कि हाथापाई करने वाला एनडीआरएफ का जवान है. जानकारी होने पर सीएमएस डॉ. दिग्विजय सिंह व पुलिस अधिकारी ने डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक कर उन्हें आश्वासन दिया, जिसके बाद 11 बजे के करीब डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी काम पर वापस लौटे.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *