अमेठी: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनावी मैदान में अब गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा भी कूद पड़े हैं. रॉबर्ट वाड्रा आज अमेठी लोकसभा सीट से कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी केएल शर्मा के समर्थन में प्रचार प्रसार करने जनता के बीच पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सैम पित्रोदा के भारतीयों को लेकर की गई नस्लवादी टिप्पणी पर भी बयान दिया.
इसे भी पढ़ें: बसपा ने सातवें चरण के लिए घोषित किए दो और उम्मीदवार, इन्हें दिया टिकट
जहाँ एक तरफ कांग्रेस की तरफ से सैम पित्रोदा के नस्लवादी बयान से किनारा कर लिया गया तो अब रोबर्ट वाड्रा ने भी सैम पित्रोदा के पक्ष में बोलना उचित नहीं समझा। उल्टा उन्होंने सैम पित्रोदा की भारतीयों पर की गयी टिप्पणी पर कहा कि, “सैम पित्रोदा ने बिलकुल बकवास बात की है. मैं उनसे जरा सा भी सहमत नहीं हूँ. कोई इतना पढ़ा लिखा होकर भी ऐसा कैसे कह सकता है.” इसेक आलावा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी बेबुनियाद इल्जाम लगाते रहते हैं जिसकी वजह से उन्हें 10 सालों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उनके द्वारा रेड कराई गई, दीवारें तुड़वाई गई लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा.