Coincidence: कभी कभी हमें जिंदगी के किसी मोड़ पर अपने पुराने बिछड़े यार मिल जाते हैं तो लगता है कि दुनिया वाकई कितनी छोटी है. कुछ ऐसा ही हुआ बॉलीवुड स्टार अनुष्का शर्मा और पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी के साथ. पूरी दुनिया को आज तक ऐसा ही लगता था कि साक्षी धोनी और अनुष्का शर्मा दो क्रिकेटर दोस्तों की पत्नी के रिश्ते से ही एक दूसरे को जानती हैं. लेकिन ऐसा सच नहीं है. एक इंटरव्यू के दौरान अनुष्का शर्मा ने खुलासा किया कि वे और साक्षी धोनी स्कूल के दिनों से एक दूसरे को जानती हैं.
| New/Old pictures of Anushka with @SaakshiSRawat and #KarneshSharma
pic.twitter.com/ecfgRMLSTg
— Anushka Sharma FC™ (@AnushkaSFanCIub) November 19, 2017
दरअसल इन दिनों एक्स(पूर्व में ट्विटर) और इंस्टाग्राम में कुछ फोटोज वायरल हैं, जिनके बारे में कहा जा रहा है कि ये अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी के बचपन की स्कूल की फोटोज हैं. हांलांकि इन फोटोज पर अनुष्का शर्मा ने हैरी मेट सेजल के प्रमोशन के दौरान दिए गए इंटरव्यूज में खुलासा किया था कि ये उनके स्कूल के समय की फोटोज हैं और उनमे से एक बच्ची की तरफ इशारा करते हुए कहा था कि ये साक्षी धोनी हैं. अब इस एक इत्तिफाक ही कहा जायेगा कि भारत के दो सबसे बड़े क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की पत्नियाँ एक दूसरे को बचपन से जानती हैं और दोनों दोस्त हैं. उस वक्त दोनों ने ही कहाँ सोचा होगा कि दोनों की ही शादी इस देश के दो सबसे बड़े क्रिकेट स्टार से होगी। अनुष्का, साक्षी, धोनी और कोहली के फैंस भी इस बात से हैरान हैं और इसे “मदर ऑफ़ ऑल कोइंसिडेन्स” बता रहे हैं.