Crime: इरादतनगर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी 2022 में शमसाबाद थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक के साथ हुई थी. कुछ दिनों से पति को पत्नी के चरित्र पर शक हो रहा था इसी के चलते उसने पत्नी का सच जानने के लिए घर में खुफिया कैमरे लगवा दिए और उन्हें अपने मोबाइल से कनेक्ट कर लिया. जब पत्नी को इस बात की भनक हुई तो उसने कैमरों के ऊपर तौलिया डालकर प्रेमी से बात करना शुरू कर दिया. फुटेज न दिखने पर युवक ने कारण पूछा, तो दोनों में हाथापाई शुरू हो गयी और पत्नी मायके जाकर रहने लगी. इन सबसे परेशान होकर पति ने परिवार परामर्श केंद्र में गुहार लगाई.

यह भी पढ़ें: चिलचिलाती धूप में इस तरह से मिलेगी Sunburn से राहत, ये टिप्स करें फॉलो

पत्नी का आरोप है कि पति ने उससे वादा किया था कि, शादी के बाद वह उसे गांव में नहीं बल्कि शहर में लेकर रहेगा. मगर, उसने ऐसा कुछ नहीं किया. वो खर्च के लिए रुपये भी नहीं देता है और कुछ कहने पर पिटाई भी करता है. वहीं पति ने बताया कि वह दिल्ली की एक कंपनी में नौकरी करता है. पत्नी जब देखो तब फोन पर किसी से बात करती रहती है. घर का कोई ध्यान नहीं रखती है, वहीं कुछ कहने पर झगड़ा करती है. फिलहाल पुलिस से शिकायत के बाद मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा. काउंसलर ने दोनों पक्षों को समझाने का काफी प्रयास किया. मगर बात नहीं बन सकी, वहीं दंपत्ति को अगली तारीख दे दी गई है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *