GhatkoparHoarding: मुंबई के घाटकोपर इलाके से एक घटना सामने आई है, बताया जा रहा है कि कल सोमवार रात तेज़ आंधी और तूफ़ान आने की वजह से एक 100 फीट लंबा होर्डिंग गिर गया. होर्डिंग गिरने की वजह से कई लोग घायल हो गए हैं ,सूचना के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है वहीं 43 घायलों का अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. जबकि 31 घायलों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. और एक घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. अधिकारी का कहना है कि यह हादसा जिमखाना के पास सोमवार की शाम हुआ. तेज़ आंधी तूफ़ान और बारिश की वजह से होर्डिंग के गिरते ही वहां के लोगों में भगदड़ मच गयी, वहीं कुछ लोग इसकी चपेट में आ गए घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ), दमकल और पुलिस की टीमों को भेजा गया.
यह भी पढ़ें:- सुशील कुमार मोदी ने ली अंतिम सांस, क्या था उनका अंतिम संदेश…
Maharashtra | Ghatkopar hoarding collapse incident | Maharashtra Deputy CM Devendra Fadnavis has cancelled his Lok Sabha campaign and public meeting in the Mulund area after the hoarding collapse incident at Ghatkop.
Dy CM will shortly meet the affected people in the incident. https://t.co/XGqDyQjIuS
— ANI (@ANI) May 13, 2024
पुलिस के मुताबिक हादसे में कई लोग घायल हुए हैं. राहत और बचाव कार्य के दौरान क्रेन और गैस कटर का इस्तेमाल किया गया है.बता दें इस भयानक हादसे के बाद महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने मुंबई के मुलुंद क्षेत्र में होने वाली अपनी चुनावी रैली को रद्द कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए आदेश दिया है.
भयानक धूल भरी आंधी के दौरान मुंबई में एक बिलबोर्ड गिरने से कम से कम 8 लोगों की मौत#metro #mumbai #GhatkoparHoarding #mumbairain pic.twitter.com/xULIJNt4Bc
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) May 14, 2024