लखनऊ: पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना के 1.15 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं. यह देश में अभी तक एक दिन में आए नए केस का रिकॉर्ड है. भारत में कोरोना की दूसरी लहर ने सभी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 1,15,736 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 630 लोगों की मौत हो गई. देश में अभी कोरोना के 8,43,473 एक्टिव केस मौजूद हैं जो चिंता का विषय बने हुए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं. देशभर के कुल मामलों में करीब आधे महाराष्ट्र में ही सामने आए हैं.

कोरोना ने तोड़े सारे रिकार्ड

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक प्रतिदिन मिलने वाले नए संक्रमितों की यह सर्वोच्च संख्या है. ये आंकड़े भारत में कोरोना महामारी फैलने की शुरुआत होने से लेकर अब तक की प्रतिदिन की सबसे अधिक संख्या है. देश में पिछले तीन दिन में दूसरी बार एक लाख से अधिक संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं. देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, अगले चार हफ्ते काफी भारी पड़ने वाले हैं. इस दौरान कोरोना के मामलों में और तेजी आने की संभावना है. देश के अलग-अलग राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से जारी कोरोना के आंकड़ों के अनुसार, मंगलवार को संक्रमण के 1 लाख 15 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए. इससे पहले देश में बीते रविवार को 24 घंटे में संक्रमण के 1,03,558 नए मामले सामने आए थे. कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि इसका कारण लोगों की ओर से बरती जा रही असावधानी और लापरवाही है.

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *