कोलकाता: पश्चिम बंगाल में तीन चरणों के चुनाव हो चुके हैं लेकिन जय श्रीराम के नारे पर राजनीति खत्म नहीं हुई है. जय श्रीराम के नारे पर बीजेपी और टीएमसी दोनों ही पार्टियां एकदूसरे पर हमलवार है. आज बंगाल के जलपाईगुड़ी में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने ममता से पूछा है कि आखिर चिढ़ श्रीराम के नारे से इतनी चिढ़ क्यों है.

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘दीदी इस समय इतनी नाराज हैं कि वो कह रही हैं कि जय श्रीराम बोलोगे तो जेल में डाल देंगे. चिढ़ बीजेपी से या हम से हो सकती है, राम से क्यों? राम से टकराने का जिसने भी दुस्साहस किया है उसकी दुर्गति हुई है, बंगाल में TMC की दुर्गति तय है.’

सीएम योगी ने कहा, ‘2 मई को बंगाल को TMC सरकार से मुक्ति मिलेगी. TMC के गुंडों को कानून के शिकंजे में कसा जाएगा. ये तय है कि अपराधी को कांग्रेस, कम्युनिस्ट,TMC जैसे दल संरक्षण जरूर देंगे लेकिन कानून के लंबे हाथ इन्हें पाताल से भी निकाल कर जेल के अंदर भेजने का काम करेंगे.’

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *