Entertainment: बॉलीवुड का जाने-माने अभिनेता सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग हुई थी. बता दें कि दो आरोपी बाइक पर सवार होकर आए और सलमान के घर पर 5 राउंड फायर किया. फायरिंग के वक्त सलमान अपने घर में ही थे. वहीं घटना के बाद अभिनेता के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. जानकारी के मुताबिक बाहर हुई गोलीबारी के मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी मामले में एक बड़ा अपडेट सामने आया है बताया जा रहा है कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने गैंगस्टर रोहित गोदारा पर कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर लिया है. इस फायरिंग मामले में अब तक तकरीबन छह लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी हैं. वहीं, चार आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस लगातार जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें:- राशिफल: मकर राशि वालों की सेहत रहेगी अच्छी, पढ़ें अपना राशिफल
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक आरोपी मुहम्मद रफीक से पूछताछ करने पर आरोपी ‘हरपाल सिंह के बारे में पता चला था, ये सभी आरोपी एक दूसरे से मिले हुए थे. पुलिस ने बताया की हरपाल ने मोहम्मद रफीक को एक्टर के घर के आसपास रेकी करने के लिए पैसे दिए थे. हुई घटना के कुछ दिन पहले ही पुलिस ने मामले के पांचवें आरोपी मोहम्मद चौधरी को राजस्थान से गिरफ्तार किया. वहीं घटना में शामिल सागर पाल और विक्की गुप्ता नाम के शख्स को पुलिस ने सलमान खान के घर के बाहर से गिरफ्तार किया. फिलहाल अभी दोनों आरोपी पुलिस के शिकंजे में हैं. वहीं, मामले के एक आरोपी अनुज थापन ने पुलिस हिरासत में आत्महत्या कर ली थी.