Weather: प्रदेश के मौसम में हर रोज बदला देखने को मिल रहा है। लगातार निकल रही तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से हर कोई काफी परेशान हो है. मौसम के इस बदलते मिज़ाज को देखते हुए मौसम विभाग ने एक बार फिर गर्मी और लू का अलर्ट जारी कर दिया है. दिल्ली में 18 मई को लू चलने का अनुमान है. इस साल की गर्मी में पहली बार ऐसा होगा. वहीं, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी 18 और 19 मई को हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि, कल बुधवार 15 मई के दिन भी गर्मी के पारे में काफी हद तक बढ़ोतरी देखी गई थी. पूरे दिन गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल रहा. जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत में गुरुवार से और पूर्वी भारत में 18 मई से लू चलने के आसार बने हुए हैं.
यह भी पढ़ें: झील में डूबने से 17 वर्षीय किशोर की मौत, परिवार में छाया मातम
आईएमडी के अनुसार, पंजाब, पश्चिम राजस्थान,दक्षिण हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, उत्तर प्रदेश और बिहार, गुजरात के अलग-अलग इलाकों में 16-19 मई तक लू चलने की आशंका जताई है. देश के ऐसे कई राज्य हैं जहां गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल हैं. इसी के साथ ही साथ लखनऊ समेत कई क्षेत्रों में लू चलने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक मौसम में नमी आने के कोई आसार नहीं दिखाई दे रहे हैं.