UP: कल 20 मई को यूपी की 14 लोकसभा क्षेत्रों में पांचवे चरण में मतदान होना है, जिसके चलते सोमवार को सार्वजनिक छुट्टी का एलान किया गया है। अवकाश के साथ ही साथ इन सभी 14 लोकसभा क्षेत्रों में शराब की दुकानें भी बंद रहेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम डॉ. सूर्यपाल गंगवार ने बताया कि, शनिवार शाम छह बजे से शराब की सभी दुकानें बंद हो गईं हैं जो 20 मई तक बंद रहेंगी।
डीएम डॉ. सूर्यपाल गंगवार ने यह भी बताया कि, सार्वजनिक अवकाश के साथ ही कल जिले की सभी दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान व कारखाने भी पूर्ण रूप से बंद रहेंगे। लखनऊ के साथ ही रायबरेली, अमेठी, बांदा, फतेहपुर, कौशाम्बी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोण्डा आदि क्षेत्रों में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हो गई है। यही इस दौरान कोई आदेश का उल्लंघन करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।