लखनऊ: पीजीआई इलाके में एक खाली पड़े प्लॉट पर शव मिलने से लोगों में सनसनी फैल गई है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों ने शव पड़ा देख पुलिस को सूचना मामले की जानकारी दी। मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे इंस्पेक्टर ने जांच पड़ताल कर शव की शिनाख्त करवाने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। वही, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई हैं ।
यह भी पढ़ें : भूल कर भी न करें यह काम नहीं तो, परिवार में हो सकती है कलह
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शीतल खेड़ा गांव में सुनील कुमार राजपूत पत्नी सुनीता और एक बेटे रौनक संग रहता हैं। वह बीती शनिवार सुबह ग्यारह बजे से लापता था। काफी खोजबीन करने पर भी उसका पता नही चल सका था। मंगलवार सुबह परिजनों को जानकारी हुई कि उसका शव बजरंग मार्बल के पास एक खाली प्लॉट के पास पड़ा मिला हैं, परिजनों ने मौके पर पहुंच कर उसकी पहचान सुनील के रूप में की है।
सुनील तीन भाइयों मनोज,छोटू में सबसे बड़ा था और पेंटर का काम कर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक के परिजनों ने बताया कि, मंगलवार सुबह सुनील के दोस्तों से जानकारी हुई की उसका शव प्लॉट में पड़ा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि, मृतक की जेब से सिरिंज मिली है वह नशे का आदि था। फिलहाल कोई तहरीर नहीं दी है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी ।