UP: बेसिक शिक्षा विभाग ने बच्चों के व्यक्तित्व को और निखारने के लिए गर्मी की छुट्टियों में पर्यावरण दिवस पर समर कैंप कराने के निर्देश जारी किए हैं। निदेशालय ने कहा है कि छात्रों को नवोन्मेष व उत्पादक इंसान बनाने के लिए कौशल विकास व क्षमता संवर्धन पर फोकस किया जाएगा। इनमें पर्यावरण जागरूकता, जल संरक्षण व स्वच्छता शामिल है।
यह भी पढ़ें :बाबा उमाकान्त जी ने बताया: तीसरी आँख खुलने पर दिखने वाले दृश्यों का नजारा
आपको बता दें कि पिछले दिनों माध्यमिक शिक्षा विभाग के लिए भी यह आदेश जारी हुआ था जिसे लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ व शिक्षक विरोध कर रहे हैं। इसके बाद अब राज्य परियोजना निदेशालय ने शिक्षा मंत्रालय के पत्र का हवाला देते बेसिक स्कूलों के लिए यह आदेश जारी किया है। उनका कहना है कि,पर्यावरण दिवस पर एक सप्ताह (पांच से 11 जून) तक परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। साथ ही इस कैंप के माध्यम से बच्चों के अंदर पर्यावरण से जुड़ी समझ का विकास किया जाए। उन्होंने आगे कहा कि, चार जून तक शिक्षकों की ड्यूटी चुनाव में लगी है। पांच जून से वह एक सप्ताह समर कैंप आयोजित करेंगे। साथ ही विद्यालयों में ईको क्लब का गठन किया जाए। वहीँ दूसरी ओर उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने इसका विरोध किया है। उनका कहना है कि, यह अव्यवहारिक आदेश है, इसे निरस्त किया जाना चाहिए। अगर छुट्टी में भी बच्चो और शिक्षकों को स्कूल बुलाया जा रहा है तो गर्मी की छुट्टियों का मतलब क्या है?