Sensex : शेयर बाजार में हफ्ते के पहले करोबारी दिन उतार-चढ़ाव के साथ कारोबार हुआ। लेकिन बीच में मिले एक बड़े उछाल के बड़ा भी बाजरा गिरावट के साथ बंद हुआ है। सेंसेक्स दिनभर की सारी तेजी गंवाकर कल के मुकाबले गिरावट पर बंद हुआ है, निफ्टी का भी यही हाल देखने को मिला है। आज की गिरावट की मुख्य वजह मुनाफावसूली के बाजार में शुरू हुई बिकवाली रही।
यह भी पढ़ें : घूमने के हैं शौक़ीन, तो इन गर्मियों जाएँ इन खूबसूरत जगहों पर
आज सेंसेक्स के 30 में से 12 शेयर तेजी के साथ जबकि 18 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए हैं। वहीँ निफ्टी के भी 50 में से 21 शेयर बढ़त के साथ जबकि 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। आज सेंसेक्स 19.89 अंकों की गिरावट के साथ 75,390 जबकि निफ्टी 24.65 अंक फिसलकर 22,932 पर बंद हुआ।