UP: एनसीआर में होने वाली रेव पार्टी मामले में यू ट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। सांप का जहर बेचने के आरोप में ईडी जल्द ही एल्विश यादव को पूछताछ के लिए बुला सकती है। सूत्रों की मानें तो एल्विश को जून के पहले सप्ताह में तलब किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : प्यार के लिए बदला धर्म, शिफा ने संध्या बनकर आर्य समाज में लिए सात फेरे
दरअसल, यू ट्यूबर व बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता एल्विश यादव के खिलाफ बीते अप्रैल में मनी लांन्ड्रिंग एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। मुकदमा दर्ज कराने वाले भाजपा सांसद मेनका गांधी की संस्था पीपुल्स फॉर एनिमल्स के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने ईडी मुख्यालय में अपना बयान दर्ज करवाया था। वहीँ अब अधिकारीयों ने गौरव गुप्ता के बयान का परीक्षण पूरा करने के बाद आरोपियों पर शिकंजा कसने की तैयारी शुरू कर दी हैं। ईडी एल्विश यादव के एजेंट राहुल और चार सपेरों से भी पूछताछ करेगी। साथ ही जून के पहले हफ्ते में एल्विश को भी तलब कर सकती है।