UP NEWS: सपा नेता आज़म खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. आज उन्हें एक और मामले में दोषी करार दिया गया है. यह मामला डूंगरपुर का है जंहा रामपुर में डूंगरपुर बस्ती को खाली करवाने के मामले में 12 लोगों की शिकायत पर केस दर्ज किया गया था।
Senior SP leader Azam Khan convicted in a case of forcible eviction, loot , intimidation of Dungarpur colony residents in Rampur . Rampur MP/MLA court will announce quantum of punishment shortly @NewIndianXpress @TheMornStandard @santwana99 @Shahid_Faridi_
— Namita_TNIE (@Namita_TNIE) May 29, 2024
जिसके बाद आजम खान समेत कई लोगों को आरोपी बनाया गया था। सपा नेता के लिए कोर्ट का यह फैसला बड़ा झटका माना जा रहा है। आजम खान को दोपहर बाद सजा सुनाई जाएगी। आपको बता दें इस समय आजम खां सीतापुर जेल में सजा काट रहे हैं। इसी मामले में आज यानी बुधवार को कोर्ट ने आजम खां व ठेकेदार बरकत अली को दोषी करार दिया है। बता दें, सपा नेता आजम खां को धारा 392, 452, 504, 506 और 120 B के तहत दोषी करार दिया गया है। वहीं ठेकेदार बरकत अली को धारा 392, 452, 504, 506 के तहत दोषी ठहराया गया है।