UP: लखीमपुर खीरी जिले में कल रात आए एक भयंकर तूफान ने अपने पीछे तबाही के गंभीर निशान छोड़े हैं। इस बेहद भयानक तूफ़ान में पांच लोगों की जान चली गई वहीँ कई जगहों पर पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें : रायबरेली: ऐमीघाट पुल तमसा नदी के पास मिला युवक का शव, जांच में जुटी पुलिस
बतादें कि, कल रात आए तूफान के कारण, फूलबेहड़ क्षेत्र के अंन्देश नगर के पास तूफान के चलते पेड़ कार पर गिर गया। हादसे में कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ कार सवार युवक की पत्नी व दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी तरह फरधान थाना क्षेत्र के गांव लोन पुरवा में पक्की दिवार गिरने से एक बुजुर्ग की, गोला थाना क्षेत्र के गांव विलासपुर ग्राम पंचायत तेंदुआ में एक महिला की और थाना हैदराबाद के गांव बेलवा में आंधी तूफान के कारण दीवार गिरने से उसके नीचे दबकर एक युवक की मौत हो गई है। जबकि हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव इमलिया में आई आंधी के दौरान गांव में विशाल नीम का पेड़ गिर गया, जिसके नीचे दबने से गांव निवासी विनोद कुमार की मौत हो गई। घटना से उनके परिवार में कोहराम मच गया। सभी थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।