UP Exit Poll: लोकसभा चुनाव के लिए 1 जून को आखिरी चरण की वोटिंग खत्म हो जाने के बाद एग्जिट पोल के अनुमान भी सामने आ गए हैं. up की कुछ सीटों पर NDA और इंडिया गठबंधन में अच्छी फाइट देखने को मिल रही है. वंही दूसरी तरफ मायावती की एक भी सीट आने की उम्मीद नहीं है. एग्जिट पोल के अनुमान के मुताबिक, उत्तर प्रदेश की कई सीटों पर क्लोज फाइट देखने को मिल सकती है. इसमें अमेठी की सीट भी शामिल है. हालांकि, यह केवल अनुमान है, चुनाव के फाइनल नतीजे 4 जून को सामने आएंगे.
एग्जिट पोल के मुताबिक, अमेठी में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में क्लोज फाइट हो सकती है. पोल के डेटा के मुताबिक, दोनों उम्मीदवारों के बीच में मात्र 3 फीसदी वोटों का गैप है. इस तरह से देखें तो अमेठी में कांग्रेस की रणनीति सफल होती दिख रही है. हालांकि, ये फाइनल आंकड़े नहीं, इसलिए वोट फीसदी और सीट के जो आंकड़े हैं वो ऊपर या नीचे भी हो सकते हैं. अमेठी में मुकाबला कितना क्लोज होता है यह 4 जून को ही पता चल पाएगा.
बता दें कि अमेठी को गांधी परिवार का गढ़ माना जाता रहा है. यहां से संजय गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने जीत हासिल की है. 2004, 2009 और 2014 में इस सीट से जीत हासिल करके राहुल गांधी लोकसभा पहुंचे थे. हालांकि 2019 के चुनाव में अमेठी में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. तब बीजेपी की स्मृति ईरानी ने उन्हें हरा दिया था.